भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यादें / अरविन्द यादव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:50, 22 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द यादव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर पल टहलती हैं तुम्हारी यादें
मेरे हृदय में
और न जाने कहाँ-कहाँ ले जातीं है मुझे
खींचकर अपने साथ

कभी बडे़ शहर के बड़े लॉन में
जहाँ बैठा देख शायद जलकर
भाग जाता था सूर्य भी
बैठने को प्रियतमा कि गोद में

कभी उस छत पर
जहाँ से देखते थे सुबह-शाम
वह शहर और शहर का नजारा
जो अब लगता है एक अधूरा-सा ख्वाब

कभी नूतन वर्ष में ग्रीटिंग की उस दुकान पर
जहाँ न जाने कितने व्यथित चेहरे
रहते थे खड़े, करने को दीदार
अपने चाँद का

कभी आइसक्रीम की दुकान
तो कभी चाऊमीन की ठेल
जिन्हें देखकर आज भी भर जाता है मन
एक अपूर्ण रिक्तता से

चार होती आँखों की
स्कूल की क्लास की वह बेंन्च
जहाँ पहुँच जाता हूँ आज भी
सोचकर तुम्हें

आज सोचता हूँ तो बस यह
कि अब तुम क्यों नहीं
क्यों चलीं आतीं हैं, तुम्हारी यादें
अकेली, बिना तुम्हारे।