भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बंदर खेतों को बंजर कर जाते हैं / राकेश जोशी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:59, 10 फ़रवरी 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बंदर खेतों को बंजर कर जाते हैं
लेकिन चिड़ियों के कतरे पर जाते हैं

जिन लोगों का सूरज धुँधला होता है
उन लोगों के सपने भी मर जाते हैं

उनका ही किरदार उन्हें तुम समझाओ
अपना क्या है, डरना है, डर जाते हैं

तुम बस अपना नाम डुबाकर मत जाना
पैसे तो सब लोग कमाकर जाते हैं

उन पौधों को अब भी पानी देता हूँ
जिनके पत्ते सावन में झर जाते हैं

ख़ूब उजाला करते हैं वो दुनिया में
ख़ूब अँधेरों से लेकिन भर जाते हैं

पिछली पीढ़ी वाले अगली पीढ़ी के
काँधे पर सारा बोझा धर जाते हैं

चूल्हा-चौका, खा़ली बर्तन, अंगारे
मिलते हैं जब शाम को वो घर जाते हैं