भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या खोया क्या पाया / अनामिका सिंह 'अना'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:41, 21 मई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनामिका सिंह 'अना' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या खोया क्या पाया हमने
होकर अधुनातन ।
   
उन्नति के हित नित्य चढ़े हम
अवनति की सीढ़ी ।
सम्वादी स्वर मूक हु़ए हैं,
पीढ़ी दर पीढ़ी ।
  
रिश्तों में अनवरत बढ़ा है
घातक विस्थापन ।

दादी नानी परी कहानी
सब बीते क़िस्से ।
चम्पक नन्दन सब चम्पत, है
सूनापन हिस्से ।

बचपन में ही है बच्चों से
बचपन की अनबन ।

काट मूल मशगूल अर्थ की,
छाछ बिलोने में,
अनुभव के आकाश बिठाए
हमने कोने में ।

उधड़ गई है जोड़-गुणा में ,
रिश्तों की सीवन ।

चैन हमारा रहीं निरन्तर,
लिप्साएँ पीतीं ।
निहित स्वार्थ में अपनेपन की,
हर अँजुरी रीती ।

समाधान अब शेष समय में,
सिल उधड़ी तुरपन ।