भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मानव जहाँ बैल घोड़ा है / सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:00, 23 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला" |अनु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मानव जहाँ बैल घोड़ा है,
कैसा तन-मन का जोड़ा है ।

किस साधन का स्वांग रचा यह,
किस बाधा की बनी त्वचा यह ।
देख रहा है विज्ञ आधुनिक,
वन्य भाव का यह कोड़ा है ।

इस पर से विश्वास उठ गया,
विद्या से जब मैल छुट गया
पक-पक कर ऐसा फूटा है,
जैसे सावन का फोड़ा है ।