भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टुकड़ों टुकड़ों में ही फट कर जाना पड़ता है / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:37, 26 फ़रवरी 2024 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टुकड़ों-टुकड़ों में ही फट कर जाना पड़ता है।
अपनी मिट्टी से जब कट कर जाना पड़ता है।

परदेशों में नौकर बन जाने की ख़ातिर भी,
लाखों में से चांस झपट कर जाना पड़ता है।

गलती से भी इंटरव्यू में सच न कहूँ, इससे,
झूटे उत्तर सारे रट कर जाना पड़ता है।

जीवन भर पीछा करती चुपचाप कज़ा लेकिन,
जब देती आवाज़ पलट कर जाना पड़ता है।

चना, चबैना, पानी, गमछा साथ रखो ‘सज्जन’,
सरकारी दफ़्तर में डट कर जाना पड़ता है।