भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक ही वक़्त में / अरविन्द श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:26, 2 फ़रवरी 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरविन्द श्रीवास्तव |संग्रह=अफ़सोस के लिए कुछ श…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक युवक सोच रहा है
धरती और धरती के बाशिन्दों के लिए
यह समय बेहद ख़राब है

सामने वाली छत से
एक स्त्री
छलांग लगाकर कूदना चाहती है

पड़ोस में बिलखता हुआ एक बूढ़ा
भगवान से
खुद को उठा लेने की प्रार्थना कर रहा है

एक लड़की अभी अभी अगवा हुई है
एक लड़का
अभी अभी
ट्रक से कुचला गया है

एक बुढ़िया सड़क किनारे
बुदबुदा रही है
'यह दुनिया नहीं रह गई हैं
रहने के काबिल'

ठीक ऐसे ही समय में
एक बच्चा अस्पताल में
गर्भाशय के तमाम बंधनों को तोड़ते हुए
पुरज़ोर ताक़त से
आना चाहता है
पृथ्वी पर !