भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहाँ वो भाव गया प्यार बाँटने वाला / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:40, 16 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद तिवारी |संग्रह=सुबह आयेगी / विनोद तिवारी }} …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहाँ वो भाव गया प्यार बाँटने वाला
तुम्हारा स्वर है अभी भी उलाहने वाला

हमारी झोली ही कम पड़ गई तुम्हें क्या दें
न तुम-सा दाता है न हम-सा माँगने वाला

मैं तो पत्थर ही रहा और रहूँगा शायद
मिला न कोई भी अब तक तराशने वाला

कि शहसवार तो मिलते हैं हर क़दम पे यहाँ
समय के अश्व को है कौन थामने वाला

गुमान इतना भी अच्छा नहीं है जाने-यहाँ
नहीं मिलेगा कोई हम-सा चाहने वाला