भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हीरों की बस्ती में हमने काँच ही काँच बटोरे हैं / मधुरिमा सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:29, 27 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हीरों की बस्ती में हमने काँच-काँच बटोरे हैं,
कितना लिखा फ़साना फिर भी सारे काग़ज़ कोरे हैं ।

झरबेरी की ख़ुशबू जैसी खट्टी-मीठी यादों में,
नीबू, इमली, कैथा, कमरख, कच्चे आम टिकोरे हैं ।

बचपन के बस्ते में मैंने ख़्वाब छुपाकर रक्खे हैं,
एक टूटी गुड़िया माटी की, कुछ टूटे दीप सकोरे हैं ।

नफ़रत से जलती दुनिया को प्यार के गीत सुनाएँगे,
ख़ुशबू बिखराते चलते हम चन्दन पवन झकोरें हैं ।

देखो कैसी सोंधी-सोंधी ख़ुशबू इनसे आती है,
आँखों की कच्ची मिटटी के दीपक नए नकोरे हैं ।