भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूट गया इकतारा / मधुरिमा सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:42, 27 जुलाई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुरिमा सिंह |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> टूट गया इकतारा…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टूट गया इकतारा
जोगी,
टूट गया इकतारा
झूठे प्रेम को गाते-गाते, टूट गया इकतारा
एक नाम को जपते-जपते, छूट गया जग सारा
तन का भोगी जीता अक्सर, मन का जोगी हारा
क्षितिजों के संग भाग-भागकर, मन हारा बेचारा
हर बादल से पानी माँगे, प्यासा सागर खारा
नगरी-नगरी ढूँढे तुझको, आँखों का बंजारा
जलते-जलते चटकी लकड़ी, छिटक गया अंगारा
नैनों की नैया ले डूबा, सपनों का मछुवारा
मधु साँसों के पंछी ने तो, सोनल पंख पसारा