भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अतः सुबह होने को है / वंदना गुप्ता

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:29, 12 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वंदना गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घुटन चुप्पी की जब तोड़ने लगे
शब्द भाव विचार ख्याल से
जब तुम खाली होने लगो

एक शून्य जब बनने लगे
और उस वृत्त में जब तुम घिरने लगो

न कोई दिशा हो न कोई खोज
एक निर्वात में जब जीने लगो

अंतर्घट की उथल पुथल ख़त्म हो जाये
बस शून्य और समाधि के मध्य ही कहीं
खुद को अवस्थित पाओ

समझ लेना
घनघोर अन्धकार सूचक है प्रकाश का

अतः सुबह होने को है