भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उजाला ही उजाला / वेणु गोपाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 18 सितम्बर 2007 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आ गया था ऐसा वक्त

कि भूमिगत होना पड़ा

अंधेरे को


नहीं मिली

कोई

सुरक्षित जगह

उजाले से ज्यादा।


छिप गया वह

उजाले में कुछ यूं

कि शक तक नहीं

हो सकता किसी को

कि अंधेरा छिपा है

उजाले में।


जबकि

फिलहाल

चारों ओर

उजाला ही उजाला है!