भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता की खोज / कमलेश कमल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:17, 22 अक्टूबर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश कमल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर सुन सकती हो
तो सुनो
कि मेरे हृदय का
हर अक्षांश
हर देशांतर बेहाल है।

कलात्मक बेचैनी का
घनघनाता शोर...
गूँज रहा है-
मेरे मन के बिखरे भूगोल में।

तलाश बेशक जारी है
उन चंद सधे शब्दों की
जो दिखा सके
मेरे भावो के कंटूर,
और उलझनों के ग्रिड!

पर, अगर हो सके
तो लौट आओ...
करो मुझसे बातें।
लौटा दो मेरा कंपास-
ताकि पूरी हो
मेरी कविता कि खोज॥