भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ कहो, कहाँ से आये हो / रामेश्वरीदेवी मिश्र ‘चकोरी’

Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:04, 26 दिसम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वरीदेवी मिश्र |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ कहो, कहाँ से आये हो, मतवाली व्यापकता लेकर?
मरकत के प्याले में भर दी, यह किसकी मादकता लेकर?
शैशव के सुन्दर आँगन में, तुम चुपके से आगये कहाँ?
भोले-भाले चंचल मन में, लज्जा-रस बरसा गये कहाँ?

ले गये चुरा किस हेतु, कहो वह जीवन शान्त तपस्वी का!
निष्कपट, अलौकिक, निर्विकार, शुचि, सुन्दर, धीर मनस्वी का।
उस छोटे से नन्दनवन में जिसमें न पुष्प थे, कलियाँ थीं;
थे भाव नहीं, आसक्ति न थी, केवल प्रमोद रँगरलियाँ थीं।

संकुचित कली की पंखुरियाँ छू चुपके-से विकसा दीं क्यों?
सौरभ की सोई-सी अलकें आसक्त कहो उसका दीं क्यों?
उस शान्त स्निग्ध नीरवता में प्रलयंकर झंझावत मचा;
यह कैसा कायाकल्प किया-यह कैसा माया-जाल रचा।

लज्जा का अंजन लगा दिया, उन चपल हठीली आँखों में।
ले गये लूट स्वातंत्र्य-सौम्य हे हठी लुठेरे लाखों में॥
नन्हंे मन में किस भाँति अचानक आज प्रणय को पहचाना।
अभ्यन्तर में क्यों सुनती हूँ पीड़ा का व्यथा-सिक्त गाना॥

उर-अन्तर किसके मिलने को अज्ञात भावनाएँ भरकर।
उन्मत सिन्धु-सा उबल पड़ा अपना लेने किसको बढ़कर॥
उस सरल हृदय में यह कैसा अभिलाषाओं का द्वन्द्व हुआ।
उत्थान हुआ या पतन हुआ, दुख हुआ, या कि आनन्द हुआ॥

अँग-अँग मूक सम्भाषण की यह कैसी जटिल पहेली है।
बतलाओ तुम्हीं, तुम्हारी ही उलझाई अखिल पहेली है॥