भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई क़दम उठे न तेरी राह के बग़ैर / बेगम रज़िया हलीम जंग

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:08, 16 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बेगम रज़िया हलीम जंग }} {{KKCatGhazal}} <poem> को...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई क़दम उठे न तेरी राह के बग़ैर
आए न कोई साँस तेरी चाह के बग़ैर

बस तेरी कु़र्बतों का ख़ज़ाना हो मेरे साथ
हो ख़त्म ज़ीस्त दर्द ओ ग़म ओ आह के बग़ैर

बस इतनी अर्ज़ है के मिले मुझ को बे-हिसाब
जन्नत कहाँ मिलेगी तेरी चाह के बग़ैर

बच्चों के लिख नसीब में ईमान और अमल
मंज़िल पे पहुँचे ये ग़म-ए-जाँ-काह के बग़ैर