भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गो बड़े बदज़ुबान हैं पगले / दीपक शर्मा 'दीप'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:46, 12 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपक शर्मा 'दीप' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गो बड़े बदज़ुबान हैं पगले
पर किसी की तो जान हैं पगले

तुम हमीं में उड़ान भरते हो
हम खुला आसमान हैं पगले!

फिर पलटते हो क्यों हमैं आख़िर
गर मुकम्मल बयान हैं पगले

तुम तुम्हारा ही जिस्म हो,रक्खो,
हम हमारी ही जान हैं पगले

कुछ गुनाहों के देवता थे और
कुछ गुनाहों की शान हैं पगले

हम को आँखें दिखा रहा है तू?
हम तिरा खानदान हैं पगले!

मार भी डाल बे कुचल भी दे
 दीप जी बेज़ुबान हैं पगले