भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ोर कितना आदमी मारे / राम सेंगर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:26, 28 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राम सेंगर |अनुवादक= |संग्रह=बची एक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वाह री , बेहया महँगाई !
कुदक्कों से निकाला
घर का कचूमर
मुर्दनी हर ख़ुशी पर छाई ।

माथ घुटनों में दिए
परिवार बैठा
आय-व्यय के
गणित में उलझा ।
टोटकों से
फुर्र होती नहीं चिन्ता
सूत्र मन का
पड़ा अनसुलझा ।
जो कमाते
लुटेरा बाज़ार छीने
लूट की क्या ख़ाक़ भरपाई ।
वाह री , बेहया महँगाई !

पूर कैसे पड़े
ढेर अपूर भिन्नें
समीकरणों के
थके-हारे ।
भूख के हल की
तड़पती आग लेकर
ज़ोर कितना
आदमी मारे ।
हुआ दूभर
बाल-बच्चों में विहँसना
ज़िन्दगी पूरी चरमराई ।
वाह री, बेहया महँगाई !