भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन / प्रवीन अग्रहरि

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:30, 16 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रवीन अग्रहरि |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गांव के बाहर
मरी हुई कुतिया के स्तनों को खींचते
उसके पिल्लों को देखिए.।
देखिए उस वृद्ध को,
जो बेटे की जमानत के लिए
बेटे की उम्र वाले हवलदार के पैरों में पड़ा हुआ है।
देखिए, उस बच्चे को
जिसकी माँ को पेड़ से लटका दिया गया है...
देखिए, उस नवविवाहिता को
जिसके पति को आजीवन कारावास दिला दिया गया है
देखिए, हर उस दृश्य को
जिसमें जीवन दिखे,
जीने की संभावना दिखे।
देखिए, यह देख कर आप कितना जीवित रहते हैं...