भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल है टूटा कि आईना टूटा / राज़िक़ अंसारी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:49, 23 दिसम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> दिल है...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


दिल है टूटा कि आईना टूटा
आई आवाज़ छन से क्या टूटा
 
मैं कई मरतबा जुड़ा टूटा
न मैं हारा न हौसला टूटा

अपने दिल का गुमान होता है
जाम आगे से ये हटा टूटा

जो बहुत ख़ुश था टूटने से मेरे
आज वो भी मुझे मिला टूटा

काम आते हैं दुख में अपने लोग
आज ये भी मुग़ालता टूटा

मेरी हिम्मत कभी नहीं टूटी
सेंकड़ों बार घोंसला टूटा

ख़ुश मिज़ाजी पहन के आया है
तू भी अन्दर से है बता टूटा