भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिना पूंजी के रोजगार / ललन चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:49, 11 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ललन चतुर्वेदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आलीशान, ऊंचे महल में
चींटियाँ छिद्र ढूँढ़ती हैं
एक नौसिखुआ आलोचक
उत्तम कलाकृति की खामियाँ गिनाता है
कोई कुटिल, कुपाठी
हर प्रसंग में अपना टांग अड़ाता है
नौका में सवार मुफ्तखोर, निठल्ला
नखों से नाव में छेद बनाता है
कोई दुस्साहसी मुंह ऊपर उठाकर
आकाश पर जोर से थूकता है
बिना पूंजी के इतने सारे रोजगार हैं यहाँ
मंदबुद्धि मंदी पर मगजमारी कर रहे हैं।