भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुझे टुकड़ों में जब भी बांटता है / भावना

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 9 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भावना |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे टुकड़ों में जब भी बांटता है
कई वादें भी उसमें टांकता है

तुम्हारी मन की सीढ़ी क्या चढ़ू मैं
मेरा किरदार मुझको डांटता है

करेगा अपनी मन की ही हमेशा
हमारी नब्ज केवल जांचता है

खुली रखी है जब से घर की खिड़की
कोई जुगनू वहां से झांकता है

न जाने कितने गम आते हैं बाहर
पिता जब खाट पर से खांसता है

इक्ट्ठी यूं तो है रौनक शहर की
मगर गलियों का मौसम कांपता है

गली में सिसकियां उभरी है किसकी
घरों में कौन छुप के हांफता है