भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मैं दिल हूँ और इस दिल का पता आपकी आँखें / कुँवर बेचैन

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:25, 2 अक्टूबर 2016 का अवतरण (ग़ज़ल)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं दिल हूँ और इस दिल का पता आपकी आँखें
है अब मेरी मंज़िल का पता आपकी आँखें।

हर शख्स की मुश्किल का पता आपकी आँखें
इस हुस्न की महफ़िल का पता आपकी आँखें।

दर्पण में जिन्हें आप भी खुद देखना चाहें
खुद आपकी मंज़िल का पता आपकी आँखें।

मक़्तल को सभी कहते हैं सबसे बड़ा क़ातिल
मक़्तल के भी क़ातिल का पता आपकी आँखें।

दुनिया के भंवर में है 'कुँअर' नाव-सा जीवन
और नाव के साहिल का पता आपकी आँखें।