भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुनयना सुनयना आज इन नज़ारों को तुम देखो / रविन्द्र जैन

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:09, 27 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रविन्द्र जैन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनयना सुनयना सुनयना सुनयना
आज इन नज़ारों को तुम देखो
और मैं तुम्हें देखते हुए देखूँ
मैं बस तुम्हें देखते हुए देखूँ

प्यारी हैं फूलों की प.खुड़ियां
पर तेरी पलकों से प्यारी कहाँ
फूलों की खुशबू से की दोस्ती
की इनके रंगों से यारी कहाँ
सुनयना, आज खिले फूलों को तुम देखो,
और मैं, तुम्हें ...

ऊँचे महल के झरोखों से तुम
अम्बर की शोभा निहारो ज़रा
रंगों से रंगों का ये मेल तुम
आँखों से मन में उतारो ज़रा
सुनयना, दूर आसमानों को तुम देखो,
और मैं, तुम्हें ...

लो दिन ढला रात होने लगी
तारों की दुनिया में खो जाओ तुम
मैं जाग कर तुमको देखा करूं
सो जाओ तुम थोड़ा सो जाओ तुम
सुनयना, आज मीठे सपनों को तुम देखो,
और मैं, तुम्हें ...