भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंधेरे का तर्क / प्रताप सहगल
Kavita Kosh से
अंधेरे के पास भी
अपना एक तर्क होता है
अंधेरे का तर्क
तारकोल-सा चिपक जाता है
मन की सड़क पर
फिर सपाट दुनिया
चिपका देता है
और चिपका देता है
अंधी नियॉन लाइट्स
आदमी की आंखों पर
बैल की तरह जुता
घोड़े की तरह सधा
कुत्ते की तरह बंधा
आदमी
कभी भी नहीं जान पाता
अंधेरे का तर्क।
जोंक-सा चिपका
अंधेरे का तर्क
खा जाता है आदमी।