Last modified on 22 मार्च 2020, at 18:13

अगन-पंछी / मौरिस करेम / अनिल जनविजय

कुम्हार के
चक्के पर बैठकर तुमने
ज़ोर-ज़ोर से चक्के को  घुमाया

और मेरे
दिल की राख से 
घड़ा एक छोटा-सा बनाया

और चमकने लगा
उसमें से
अगन-पंछी एक !

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय