भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अपना वुजूद बाइसे-तूफ़ां हुआ तो है / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
अपना वुजूद बाइसे-तूफ़ां हुआ तो है I
ज़ालिम को आज फ़िक्रे-गरेबां हुआ तो है II
हमदम सरों के ज़ख़्म न गिन हमपे नाज़ कर,
अपने ही दम-क़दम से चराग़ां हुआ तो है I
महफ़िल में जिसका नाम न लेने की शर्त थी,
सहरा में उसका नाम नुमायां हुआ तो है I
बदलाव कोई ऐसा हँसी-खेल भी नहीं
वो बुत अगरचे ज़लज़लासामां हुआ तो है I
रहबर करिश्मासाज़ था कैसे न मानें सोज़
उसके जतन से बाग़ बयाबां हुआ तो है II