Last modified on 9 जनवरी 2023, at 17:35

आग हो जाओ, हवाओ / रामकुमार कृषक

आग हो जाओ, हवाओ
आग !

यह सड़न / सीलन
समय
रोगों भरा,
और इसमें
गर्भ से बाहर जो आकर
रेंगता
वह अधमरा,

ऊँघता है जाग !

यह घुटन / सुलगन
धुआँ
सहता धुआँ
और इसमें
खोपड़ी से पेट को जो
जोड़ता
वह टेंटुआ,

डालता है झाग !

5-10-1976