भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज बजती ही नहीं यह बीन / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
आज ऐसा लग रहा है,
दर्द-सा कुछ जग रहा है,
बिसुधि में सब पग रहा है,
प्राण कातर दीन!
तार ढीले हो रहे हैं,
दृग पनीले हो रहे हैं,
गीत गीले हो रहे हैं,
ताल-लय-स्वर-हीन!
मोह घिरता आ रहा है,
तम हृदय पर छा रहा है,
चित्र होता जा रहा है–
दूर, क्षीण, मलीन!
आज कोई, काश! होता,
छाँह बनके पास होता;
आप जीवन-धन न खोता
मूढ़ मानस-मीन!
क्या करूँ? कैसे बजाऊँ?
तार-सुर बिखरे सजाऊँ?
रागिनी कैसे जगाऊँ,
पास जबकि तुम्हीं न!