Last modified on 22 मार्च 2025, at 15:59

आप तो ग़ैरों को बेशक जीत लेंगे / डी. एम. मिश्र

आप तो ग़ैरों को बेशक जीत लेंगे
घात में अपने हों तो कैसे बचेंगे

सड़क के कंकड़ से तो बचना सरल है
जूते में ककड़ हों तो कैसे चलेंगे

बस हवा भर जाने की ही देर यारो
खोखले गुब्बारे भी उड़ने लगेंगे

जो मुकद्दर या कि ईश्वर के भरोसे
वे नदी के तट पे भी प्यासे मरेंगे

नज्र भी हो और उम्दा नज़रिया भी
ढूँढिएगा लोग ऐसे कम मिलेंगे

आँधियों से लड़ के पत्ते बच गये, पर
जब ख़िज़ाँ आयेगी तो कैसे बचेंगे