भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उदासी / देवेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
यह उदासी
आ रही हो
फूल वाली डाल से
ज्यों गन्ध बासी
हवा केवल हवा
धूप केवल धूप
रास्ते
बस रास्ते
उठाएँ किस हाथ से
आँखें पिया सी
यह उदासी
आ रही हो
फूल वाली डाल से
ज्यों गन्ध बासी