भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उल्फ़त में तमन्नाओं का सौदा नहीं करते / 'महताब' हैदर नक़वी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उल्फ़त में तमन्नाओं का सौदा नहीं करते
साये की ज़रूरत हो तो साया नहीं करते

क्यों ग़ौर से सुनते हैं सब आवाज़-ए-जरस को
मंज़िल की तरफ़ काफ़िले जाया नहीं करते

आँखों से कहो कोई नया ख़्वाब न देखें
पलकों पे बहुत बोझ उठाया नहीं करते

कममायगी-ए-ज़ौक़-ए-तलब हम में है वरना
प्यासे कभी दरिया पे भरोसा नहीं करते

वहशत के सबक़ हमको सभी याद हैं अब तक
जुज़ इश्क़ कोई काम भी सीधा नहीं करते