उसका वक्ष मोतियों के योग्य है,
पर मैं 'गोताखोर' न थी-
उसकी भौंह राजसिंहासनों के योग्य है
पर मेरे पास एक भी कलगी नहीं है ।
उसका ह्रदय घर के योग्य है-
मैं -एक गौरैया -बनाती हूँ वहां
टहनियों और डोरे का प्यारा
अपना बारहमासी घोंसला ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे