भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसे सुनायें कि खुद ही सुने तराना-ए-दिल / 'महताब' हैदर नक़वी
Kavita Kosh से
उसे सुनायें कि खुद ही सुने तराना-ए-दिल
हमें तो याद रहेगा सदा ज़माना-ए-दिल
लगा रहे हैं मज़ामीन-ए-नौ के जो अम्बार
चला रहे थे यही लोग कारखाना-ए-दिल
जो पूछना है गज़ालान-ए-शहर से पूछो
ख़ता हुआ न किसी से कभी निसाना-ए-दिल
किसी के नग़्मा-ए-आशुफ़्तगी से शोर-अंगेज़
यही ख़राबा जो पहले कभी थाख़ाना-ए-दिल
हमेशा दाना-ए-दुर पर निगाह थी लेकिन
तमाम ही नहीं होता था शाख़साना-ए-दिल
कोई दुआ, कोई सजदा,कोई जुनूँ, कोई शौक़
फ़िराक़-ए-यार में कबसे है आसतान-ए-दिल
यही कि होते रहें फिर नये जहाँ आबाद
यही कि सुनते-सुनाते रहें फ़साना-ए-दिल