भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एकार्णवकी उस अगाध / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
(राग श्याम कल्याण-ताल झूमरा)
एकार्णवकी उस अगाध जलराशि-बीच वटबृक्ष विशाल,।
दीख पड़ा उसकी शाखापर बिछा पलंग एक तत्काल।
उसपर रहा विराज एक था कमलनेत्र अति सुन्दर बाल,
देख प्रफुल्ल कमल-मुख मुनि मार्कण्डेय हो गये चकित, निहाल॥