Last modified on 10 अक्टूबर 2010, at 22:54

एक दूसरा आकाश है / एमिली डिकिंसन

एक दूसरा आकाश है,
सदा शांत और सुंदर,
और रात्रि के बावजूद,
एक और सूर्यप्रकाश है;
ऑस्टिन<ref>एमिली का छोटा भाई </ref>, कांतिहीन वनों का -
कभी बुरा मत मानना,
कभी बुरा मत मानना स्तब्ध खेतों का -
यहाँ एक छोटा-सा जंगल है,
जिसकी पत्तियाँ सदाबहार हैं;
जहाँ कभी भी पाला नहीं गिरा;
इसके न मुरझाने वाले फूलों मे
मैं सुनती हूं मधुर,भौंरों का गुंजन;
मेरा अनुरोध है,मेरे भाई,
मेरे बाग़ में आना


अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे

शब्दार्थ
<references/>