भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक भूली सी दास्ताँ हम थे / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
एक भूली सी दास्ताँ हम थे
पूछ मत ये कि कल कहाँ हम थे
क्या अजब सर पे था क़हर बरपा
कह रहे थे वो बेजुबाँ हम थे
था जमीं को बना लिया बिस्तर
किससे कहते कि बे मकाँ हम थे
था किसी और की ज़रूरत तू
बेवजह ही तो दरमियाँ हम थे
माँगते थे कोई निशानी तुम
खुद तेरे प्यार का निशाँ हम थे
हम किसी और को सताते क्या
दुश्मनों पे भी मेहरबाँ हम थे
दिल का यूँ टूटना ही था लाज़िम
हाँ तेरी चाह का जहाँ हम थे