Last modified on 3 अगस्त 2010, at 12:48

ऐसा लगता है, पता नहीं कैसा लगता है/ प्रेमशंकर रघुवंशी


ऐसा लगता है, पता नहीं कैसा लगता है


सुख सूना-सूना सा लगता है
दुःख दूना-दूना सा लगता है
मन ऊना-ऊना सा लगता है

शाम पांच का वक़्त
छह का लगता है
ऐसा लगता है
पता नहीं कैसा लगता है

ज्ञानी कहते हैं--
जो जैसा, वो वैसा लगता है
--उसको कैसे जानें, जो ऐसा लगता है?
रोज़ डूबता दिन, जैसे का तैसा लगता है.