भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कंसतन्तीन बालिमोन्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कंसतन्तीन बालिमोन्त
Konstantin Balmont.jpg
जन्म 03 जून 1867
निधन 23 दिसम्बर 1942, फ़्रांस
उपनाम Константи́н Дми́триевич Бальмо́нт
जन्म स्थान गूमनिषि गाँव, ज़िला शूइ, व्लदीमिर प्रदेश, रूस
कुछ प्रमुख कृतियाँ
उत्तरी आकाश के नीचे (1894), लापरवाही से (1895), चुप्पी (1898), अँगूठी (1920), जगमगाता समय (1021) आदि कुल 41 कविता-संग्रह।
विविध
रूस के एक बड़े कवि और दुनिया भर के कवियों की कविताओं का रूसी में अनुवाद करने वाले एक बड़े अनुवादक, जिन्होंने रूसी भाषा में अनुवाद करने से जुड़े अनेक सिद्धान्तों की भी स्थापना की।
जीवन परिचय
कंसतन्तीन बालिमोन्त / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/



कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ