Last modified on 16 नवम्बर 2020, at 14:45

करे सरकार अत्याचार तो जनता कहाँ जाये / डी. एम. मिश्र

करे सरकार अत्याचार तो जनता कहाँ जाये
मचा हो दिल में हाहाकार तो जनता कहाँ जाये

हुकूमत है तुम्हारी तो तुम्हीं से ही तो पूछेंगे
छिने जीने का गर अधिकार तो जनता कहाँ जाये

हमारा देश है हम सब वतन में एक जैसे हैं
करें अपने जो दुर्व्यवहार तो जनता कहाँ जाये

चले आँधी हमारे रोकने से भी न रुक पाये
उजड़ जाये अगर घरबार तो जनता कहाँ जाये

इधर कश्ती हुई जर्जर उधर तूफान बिफरा है
न होता हो जो बेड़ापार तो जनता कहाँ जाये

पराये तो पराये हैं यहाँ अपने भी बेगाने
मिले गर हर तरफ इन्कार तो जनता कहाँ जाये