Last modified on 1 मार्च 2010, at 11:12

रुक जा ओ जाने वाली रुक जा / शैलेन्द्र

रुक जा ओ जाने वाली रुक जा
मैं तो राही तेरी मंज़िल का
नज़रों में तेरी मैं बुरा सही
आदमी बुरा नहीं मैं दिल का

देखा ही नहीं तुझको, सूरत भी न पहचानी
तू आके चली छम से, यूँ धूप के बिन पानी
रुक जा ...

मुद्दत से मेरे दिल के, सपनों की तू रानी है
अब तक न मिले लेकिन, पहचान पुरानी है
रुक जा ...

आ प्यार की राहों में, बाहों का सहारा ले
दुनिया जिसे गाती है, उस गीत को दोहरा ले
रुक जा ...