भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी भी राएगानी से बड़ा है / हुमेरा 'राहत'
Kavita Kosh से
किसी भी राएगानी से बड़ा है
ये दुख तो ज़िंदगानी से बड़ा है
न हम से इश्क़ को महफ़हूम पूछो
ये लफ़्ज़ अपने मआनी से बड़ा है
हमारी आँख का ये एक आँसू
तुम्हारी राजधानी से बड़ा है
गुज़र जाएगी सारी इस में
मिरा क़िस्सा कहानी से बड़ा है
तिरा ख़ामोश सा इज़हार ‘राहत’
किसी की लन-तरानी से बड़ा है