Last modified on 5 नवम्बर 2020, at 22:53

क्या बोलूँ क्या बात है / रामगोपाल 'रुद्र'

नीलकमल बन छाईं आँखें,
राग-रंग ने पाईं पाँखें;
बाण बने तुम इन्‍द्रधनुष पर
जग पीपल का पात है!

अनयन दिन के बीते पल-छिन;
माँग भरे क्यों संध्या तुम बिन!
लुक-छिपकर क्या झाँक रहे हो?
देखो, कैसी रात है!

घर सूना, बाहर भी सूना,
झंझावात, अँधेरा दूना;
कंपित दीप, झरोखे पर तुम
आँगन में बरसात है!