Last modified on 23 जुलाई 2013, at 18:51

ख़ुदा को जितना वो जमा करता है / 'महताब' हैदर नक़वी

ख़ुदा को जितना वो जमा करता है
उससे बढ़कर कहीं बिखरता है
 
आँसुओं की झड़ी लगी है यहाँ
कौन इस बाढ़ में ठहरता है
 
है हक़ीक़त भी दिल-फ़रेब बहुत
ख़्वाब का-सा ग़ुमाँ गुज़रता है
 
आसमानों से जिसका हो रिश्ता
वो ज़मीनों पे कब उतरता है
 
जाने वाले चले गये आख़िर
कौन किसके लिये ठहरता है