भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ख़ुद अपनी ही प्रतीक्षा में (मौत के कान नहीं होते) / वेणु गोपाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अंधेरा है
और तुम्हारे हाथ में कलम है

तुम उसे आइने की जगह
इस्तेमाल करते हुए
हवाओं पर
ख़ुद को
सपने की तरह लिखते हो।

और
कविताएँ लगातार वहाँ बरसती हैं
जहाँ
कभी तुम
अपने बचपन के उजले समारोह थे
और
जिसके बीतते न बीतते

तुम
अपने में
नमक की तरह यों घुल गए थे
कि चिड़िया
कि नदी
कि पहाड़ ऎसे बहाने हैं
जो
दरअसल तुम्हारी गुहार है
कमरे के
अंधेरे कोनों से
टकरा-टकरा कर लौटती हुई।

जबकि
अकेलापन मौत नहीं होता।
हो
तो भी
मौत के कान नहीं होते।


रचनाकाल : 12 जनवरी 1979