भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ख़ुश रहो कहकर चला / ज्योति खरे
Kavita Kosh से
ख़ुश रहो कहकर चला
जानता हूँ उसने छला
सूरज दोस्त था उसका
तेज़ गर्मी से जला
चान्दनी रात भर बरसी
बर्फ़ की तरह गला
उम्र भर सीखा सलीका
फटे नोट की तरह चला
रोटियों के प्रश्न पर
उम्र भर जूता चला
सम्मान का भूखा रहा
भुखमरी के घर पला