भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

घड़ियों की सुइयों–सँग / रामकुमार कृषक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

घड़ियों की सुइयों-सँग
घूम रहे हम
कालजयी होने का टूट रहा भ्रम !

अनुबन्धित राहों पर
प्रतिबन्धित चाल
लाएँ तो लाएँ भी कैसे भूचाल
हिल्लोलें भीतर की बाहर बेदम !

आयातित चश्मों को
आँखों पर टाँग
सपनीले भावों के मुद्रण की माँग
बल्बों की गर्दन को घोंट रहा तम !

विस्मृतियाँ जितनी हैं
उतनी ही शोध
प्यालों में डूबा है भावी युग-बोध
संत्रासित यौवन से बूढ़ा संयम !

उठते निर्माणों में
सांसों की आह
धरती की छाती पर रंगीनी, स्याह
पेटों तक सीमायित बाँहों का श्रम !

08 दिसम्बर 1972