भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घूमें घनश्याम स्यामा-दामिनी लगाए अंक / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
Kavita Kosh से
घूमें घनश्याम स्यामा-दामिनी लगाए अंक,
सरस जगत सर सागर भरे- भरे ।
हरे भरे फूले-फले तरु पंछी फूले फिरें,
भ्रमर सनेही कालिकान पै अरे-अरे ।।
नन्दन विनिन्दक विलोकि अवनि की छवि,
इन्द्रवधू वृन्द आतुरी सौं उतरे तरे ।
हरे हरे हार मैं हरिन नैनी हेरि हेरि,
हरखि हिये मैं हरि बिहरैं हरे-हरे ।।