भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
Kavita Kosh से
गयाप्रसाद शुक्ल
जन्म | 21 अगस्त 1883 |
---|---|
निधन | 20 मई 1972 |
उपनाम | सनेही, त्रिशूल |
जन्म स्थान | हडहा, उन्नाव, उत्तर प्रदेश |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
प्रेम-पचीसी, गप्पाष्टक, कुसुमांजलि, त्रिशूल तरंग तथा कृषक-क्रन्दन, राष्ट्रीय मन्त्र, संजीवनी, राष्ट्रीय वीणा, कलामे त्रिशूल, करुणा कादम्बिनी। | |
विविध | |
इन्हें हिन्दी काव्य सम्मेलनों का प्रतिष्ठापक कहा जाता है। | |
जीवन परिचय | |
गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही' / परिचय |
प्रतिनिधि कविताएँ
- असहयोग कर दो / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- किसान / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- कोयल / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- ग्रीष्म स्वर्णकार बना भट्टी-सा नगर बर / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- घूमें घनश्याम स्यामा-दामिनी लगाए अंक / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- दर्पण में हिय के वह मूरति आय बसी / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- नारी गही बैद सोऊ बेनि गो अनारी सखि / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- परतंत्रता की गाँठ / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- पावन प्रतिज्ञा / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- प्रभात किरण / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- बदरिया / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- बुझा हुआ दीपक / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- बौरे बन बागन विहंग विचरत बौरे / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- भक्त की अभिलाषा / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- भारत संतान / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- मज़दूरों का गीत / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- मन की / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- राष्ट्रीयता / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- वह हृदय नहीं है पत्थर है / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- शैदाए वतन / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- संकित हिये सों पिय अंकित सन्देशो बांच्यो / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- सागर के उस पार / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- साम्यवाद / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- सूर है न चन्द है / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- हमारा प्यारा हिन्दुस्तान / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- अनुरोध / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- असहयोग / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- आँसू मत आने दो / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- आज़ाद हिन्द फ़ौज का कड़खा / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- आज़ादी आ रही है / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- आर्त कृषक / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- ऊसर में बरसे / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- ओम्-मन्त्र / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- कवि / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- कवि कौतुक / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- कविता के पत्र / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- कहानी रह जाएगी / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- कान्ह की बंसी / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- खोया हुआ हृदय / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- गई / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- गुरुदेव रवीन्द्रनाथ के प्रति / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- घटक से / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- जब शारदा बीन बजावन लागै / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- जय / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- जागृति-ऊषा / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- झन-झन झनक रही हैं कड़ियाँ / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- तकली / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- तलवार / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- तिलक-स्मृति / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- नटनागर की प्रीति / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- निराला के प्रति / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- प्यारी हिन्दी / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- पचहत्तर बरस का / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- पट में / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- पपीहे से / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- परतन्त्रता / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- परिचय / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- परिवर्तन / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- प्रयाण गीत / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- प्रेमचन्द जी के प्रति / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- प्रेमपन्थ / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- पुकार / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- बड़ाई है / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- बड़ी-बड़ी आँखै / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- बबूल की छाया / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के प्रति / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- मूर्खों की प्रशंसा / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- मेरे मन के मीत / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- रसीली निगाहें / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- रामराज्य / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- लेखनी / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- विनय / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- विरहिणी और वसन्त / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- सन् 1857 की जनक्रांति / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- स्वतंत्रता / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- स्वदेशी होली / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- स्वदेश / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- सनेह की बातें / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- सहृदय / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- श्री 'रंगपाल' के प्रति / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'
- हमारा झण्डा / गयाप्रसाद शुक्ल 'सनेही'