चला हो साथ मिरे ये कभी हुआ भी नहीं
ये मानता हूँ मगर मुझसे वो जुदा भी नहीं
मक़ाम उसका मैं खुद से बुलंद क्यों समझूँ
बड़ा तो है वो मगर इस क़दर बड़ा भी नहीं
करे है बात निगाहों से अपने लब सीकर
खमोश भी वो नहीं और बोलता भी नहीं
तमाम उम्र गुज़ारी है हमने मेहर जहां
वो एक दश्त है और उसमें रास्ता भी नहीं।