भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
चाहा जो ज़िंदगी से कभी वो मिला नहीं / सिया सचदेव
Kavita Kosh से
चाहा जो ज़िंदगी से कभी वो मिला नहीं
लिक्खा नसीब का था ये मेरी ख़ता नहीं
कितनी उदास शाम है उनके बग़ैर ये
शायद हमारे हाल उनका पता नहीं
खुद ही वो रूठता है मनाता है खुद मुझे
थोड़ा तुनक मिज़ाज है दिल का बुरा नहीं
किस बात का ग़ुरूर है की पुतला है खाक़ का
बंदा किसी भी हाल में होगा ख़ुदा नहीं
होगा मेरा न है वो किसी तौर भी सिया
लेकिन मैं क्या करू की ये दिल मानता नही