भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जम जाएंगे ठंड से दो सूर्य / मरीना स्विताएवा
Kavita Kosh से
जम जाएंगे ठंड से दो सूर्य,
रहम कर, ओ ईश्वर !
एक सूर्य जम जाएगा आकाश में
और दूसरा मेरी छाती में ।
क्षमा कर पाऊंगी क्या मैं स्वयं अपने को-
किस तरह इन सूर्यों ने
कर डाला है मेरा दिमाग ख़राब ।
जम जाएंगे ठंड से ये दोनों सूर्य,
तनिक भी नहीं होगी पीड़ा उनकी ठंडी किरणों से ।
जो चमक रहा है आज अधिक ताप से
ठंड से वही जम जाएगा सबसे पहले ।
रचनाकाल : 5 अक्तूबर 1915
मूल रूसी भाषा से अनुवाद : वरयाम सिंह